Thursday, May 4, 2023

बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी...

 




बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी...


सोनिया गांधी के द्वारा अरबों रुपये खर्च करके, उपवास करने व भूखे रहने के एक्सपर्ट अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में एक सुनियोजित तरीके से आयोजित जनलोकपाल बिल लाने की आड़ में किये गए आंदोलन के अवैध कांग्रेसिया गर्भ से पैदा करवाए गए अरविंद केजरीवाल नामक वामपंथी गिद्ध ने झूठ, बेईमानी व हरामखोरी में कांग्रेसिया नकली गाँधीयो को भी पटखनी दे दी है...


कांग्रेस के द्वारा पैदा किया गया राजनीतिक बहरूपिया कांग्रेस से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है हिन्दूओ के लिए...


सावधान रहें हिन्दूओ.... यह सब लोग एक ही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हैं... जिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मालकिन सोनिया गांधी हैं।


BJP व मोदी के हाथों में सत्ता जाने से रोकने के लिए अन्ना हजारे जैसे सफेद टोपिबाजों को मोटी रकम खर्च करके खरीदते हुए अभी 2024 तक बहुत से फर्जी आंदोलन करवाएगी... सोनिया गांधी पर्दे के पीछे रहकर...


मोदी भी यह सब कुछ जरूर जानते हैं... परन्तु मोदी चाहते हैं कि जो भी धन सोनिया गांधी ने इटली से आने के बाद राजीव गांधी की हत्या करवाने के बाद लूटा है भारत में से... वो सब धन भारत में कांग्रेसिया समर्थको पर खर्च करवाने में लगवा रहे हैं... इसलिए 2014 के बाद से लगातार आयोजित किए जा रहे आंदोलनों पर एक बार भी मोदी सरकार ने किसी भी तरह की सख्ती नहीं दिखाई है...


भले ही आंदोलनों में शराब परोसी जाती रही... भले ही सेक्सबाजी के लिए कॉलगर्ल उपलब्ध कराई गई... भले ही काजू बादाम, अखरोट, किसमिस के हलवे खिलाए गए... भले ही मसाज पार्लर की मशीनें लगवाई गई... भले ही शाही बिरयानी परोसी गई... भले ही तरह तरह के सामाजिक कार्यकर्ता खरीदकर उनसे मोदीविरोधी बयान दिलवाए गए... भले ही भारत से बाहर विदेशों में मोदी को बदनाम करने के आंदोलन चलवाए गए...


मगर मोदी लगातार खामोश रहे... क्योंकि मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेसिया खजाने पर पलकर खड़े हुए क्षेत्रीय दलों के मालिक एक फूटी कौड़ी अपनी जेब से खर्च नहीं करने वाले... वो सभी राजनीतिक क्षेत्रीय दल अपने अपने राज्यों में चलाए जा रहे मोदीविरोधी आंदोलनों के लिए सोनिया गांधी से ही धन उगाहेंगे...


=========================================================================

Advertisement

=========================================================================



मेरा दावा है कि 2014 के बाद मोदीविरोधी सभी प्रकार के आंदोलनों में आंदोलनकारियों पर जितना भी खरबों रुपयों का धन खर्च किया गया है वो सब धन सोनिया गांधी के खजाने से ही उपलब्ध कराया गया है अलग अलग लोगों को मंचो पर बिठाकर...


लगातार लुटती सोनिया गांधी ने जानबूझकर खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है और उसे मोदीविरोधी जहरीले बयान देने का गुप्त आदेश दिया है... खड़गे की अगुवाई में धनाढ्य राज्यों केरला, आंध्रा, तमिलनाडु जैसे स्थानों से धन उगाही करते हुए भविष्य के आंदोलन के लिए धन इकट्ठा करने का काम दे दिया है... अब सोनिया गांधी अपने गांधी खानदान के खजाने से धन खर्च करने से बच रही है... पिछले 9 वर्षों में अकूत धन सोनिया गांधी का मोदी ने खामोश रहकर खर्च करवा दिया है आंदोलन में आंदोलनकारियों को मौज मस्ती करवाने में...


अब सोनिया गांधी चाहती है कि कांग्रेसिया गटर के समर्थक गांधीवादी अन्ना हजारे के अवैध गर्भ से पैदा करवाए गए अरविंद केजरीवाल आगे के मोदीविरोधी आंदोलनों के लिए मुस्लिम देशों से रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने की कीमत वसूले... और घुसपैठियों के नाम पर इस्लामिक देशों से धन उगाहे और मोदीविरोधी आंदोलनों में खर्च करे...


समय बड़ा विकट परिस्थितियों का आने वाला है... मोदीविरोधी सभी हिन्दूनामधारी राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिन्दूओ के वोटों को जातिवाद में बांटने के लिए अंतिम बार सोनिया गांधी से जॉर्ज सोरोस का भेजा गया 100 अरब रुपया प्राप्त कर लिया है शायद...


11 महीने बचे हैं लोकसभा चुनावों में... तब तक हिन्दूओ के वोटों को बांटने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रचाये जाएंगे...


हिन्दूओ सावधान रहें... 2024 मोदी जीत गए तो समझ लेना कि हिन्दूओ ने विश्व जीत लिया...


No comments:

Post a Comment

गट-ब्रेन कनेक्शन : जानिए आपका पेट कैसे करता है आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित

  आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। जानकर आश्चर्य हुआ? इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें। आज एक बहुत बड़...