Wednesday, May 10, 2023

अस्थिर पाकिस्तान भारत के लिए खतरा है ?

                 


अस्थिर पाकिस्तान भारत के लिए खतरा है, ये सबसे बड़ा झूठ रचा गया।


ये झूठ यहां के पाकिस्तान परस्तों ने उसी तरह रचा जैसे ये डराते थे कि भारत अगर पाकिस्तान पर कार्यवाही करेगा तो वो परमाणु हमला कर देंगे।


दो बार मोदी सरकार ने इस मिथक को तोड़ा है और पाकिस्तान पाव पाव भर के परमाणु बम की धमकी ही देता रह गया।


दरअसल पाकिस्तान परस्त कांग्रेस और उसके पाले "एक्सपर्ट" इस झूठ को बेचते आये हैं क्योंकि इनके अंदर का जिहादी अपने पाकिस्तानी रिश्तेदारों को तड़पता नही देख सकता। इसलिए इनकी सरकारों में न सिर्फ पाकिस्तान फलता फूलता रहा बल्कि ये लोग भी अमन की आशा के नाम पर खूब पैसा बनाये।


दूसरी तरफ, मोदी सरकार ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी जिस वजह से आज भिखारी आटे तक के लिए मोहताज हैं और आजकल अपने देश मे आग लगा रहे हैं।


रही बात परमाणु बम की तो पाकिस्तान की औकात नही कि अपने अमेरिकी बापों की रजामंदी के बिना ये उसका इस्तेमाल कर भी सकें। दूसरा, जो सोचता है कि यदि ये परमाणु बम आतंकियो के हाथ लग गए तो वो तो मरने से भी नही डरते तो ये झूठ है। ओसामा हो या बगदादी हर कोई अपनी मौत के डर से ही यहां वहां छुपा हुआ था। इस समय जितने आतंकी सरगना हैं वो भी डर के साये में ही रहते हैं। ये लोग तो बस आतंक से अपना बिजनेस चलाते हैं जिसमें आम जिहादी को बलि का बकरा बनाया जाता है। जन्नत का फ्रॉड इतना ही सच होता तो सबसे पहले ये और इनकी औलादें जिहाद को लीड कर रही होती।


तीसरा, जिस पाकिस्तान सेना की ये बात करते हैं वो खुद पूरी जिहादी फौज है। उनकी सेना का मोटो जिहाद है। उनके कई अफसर ऐसे हैं जिनके बाप या भाई घोषित आतंकी हैं, जिसका मतलब कि परमाणु बम पर तो हमेशा से जिहादी ही बैठे हैं।



पाकिस्तान परमाणु बम की सिर्फ शो बाजी करता है इस्लामिक दुनिया मे धमक दिखाने को ताकि उसकी पूछ बनी रहे। वो इसे इस्तेमाल नही कर सकता। उसे भी पता है कि इसका इस्तेमाल गलती से भी कर दिया तो वो उसकी आखरी गलती होगी और इसके बाद पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर नही रहेगा।


चौथा, दुनिया बैठी है ऐसी परिस्थिति के मौके में कि यदि पाकिस्तान का गृहयुद्ध इस स्तर पर जाता है कि वहां कोई तालिबानी सरकार का खतरा होता दिखा तो दुनिया विशेषकर भारत वहां वैसे ही घुसेगा जैसे अमेरिका मिडिल ईस्ट से लेकर अफगानिस्तान में घुसा था जब तक सारे परमाणु बम अपने कंट्रोल में नही ले लेता।


=========================================================================

Advertisement 

=========================================================================

इसलिए ये डर है ही नही कि पाकिस्तान के परमाणु बम आतंकियो के हाथ मे न चले जाएं। ये डर सिर्फ पाकिस्तान की औलादें दिखा रही हैं। कांग्रेस नामक उनके पालतू यहां दिखा रहे हैं जो उनके साथ मिलकर हिन्दू आतंक रचते थे। इन्हें ही दुख है कि इनके रिश्तेदार इस हालत में क्यों पहुंचाए हैं मोदी सरकार ने कि भूखे नंगे अब सेना पर हमला करने लग गए हैं।


इसलिए पाकिस्तान को खुद की मौत मरने दो और जश्न मनाओ। मोदी जी ने भी कहा था कि ये बात बात पर पाकिस्तान का राग अलापना बन्द करो और उसे उसकी मौत मरने दो।


मोदी सरकार की रणनीति यही है कि बिना बुलेट चलाये पाकिस्तान का वो हाल करो कि PoK हो या गिलगिट बाल्टिस्तान, वो सबकुछ सजाकर भारत को दे। इतना आर्थिक रूप से तोड़कर रखो कि बलोचिस्तान से लेकर अन्य भी उससे टूट जाएं।


हमे बस इतना देखना है कि भूखों की भीड़ बॉर्डर पर जमा हो यहां न घुसने लगे जैसे पूर्वी पाकिस्तान से घुसी थी। अपने बॉर्डर इस तरह सुरक्षित रखो कि एक भी भूखा नंगा यहां घुसने न पाए क्योंकि ये घुसपैठ के लिए बच्चों और महिलाओं को आगे करेंगे।





बस इतना भर सुनिश्चित करना है बाकी का काम सब अपने हिसाब से हो जाएगा। फिर रोटी भी फेंकेंगे तो अपनी शर्तों पर फेंकेंगे।


चीन तो ऐसे समय में गुर्दे कलेजे तक मांग लेता है, हम तो फिर भी अपना PoK और गिलगिट बाल्टिस्तान ही वापिस लेंगे।

No comments:

Post a Comment

गट-ब्रेन कनेक्शन : जानिए आपका पेट कैसे करता है आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित

  आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। जानकर आश्चर्य हुआ? इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें। आज एक बहुत बड़...