Monday, October 17, 2022

हंगर इंडेक्स में भारत का 107 वां स्थान दिया गया है

 



कहा जाता है कि गधे के सिर पर सींग नहीं होते यानी कि उसकी कोई अलग से पहचान नहीं होती इसी तरह अमेरिका द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं के सिर पर भी सींग नहीं होते उनके द्वारा किए गए सर्वे के नतीजे बताते हैं कि वह गधों से भी ज्यादा बदतर प्राणी है. अभी हाल ही में हुए हंगर इंडेक्स में भारत का 107 वां स्थान दिया गया है जिसके अनुसार भारत की 70% जनता के पास खाने के लिए अनाज नहीं है. 


इन बेवकूफो ने शायद यह आंकड़ा वहां से उठा लिया जहां पर यह बताया गया था कि पिछले 2 वर्षों तक भारतीय सरकार ने 80% से भी ज्यादा अपनी जनता को फ्री में अनाज दिया है. तो बस इस संस्था ने सोचा कि जब 80% लोगों को सरकार फ्री में अनाज दे रही है तो इसका मतलब यह हुआ कि उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं है.


 अबे उल्लू के चरखो सरकार अनाज फ्री इसलिए दे रही थी ताकि कोरोना के कारण लॉकडाउन या अन्य समस्याओं के कारण अगर उनको भोजन नहीं मिल पाता तो कोई भूखा ना रह जाए  जैसा कि चीन के अंदर हुआ. इसलिए सरकार उनको खाना अनाज दे रही थी ना कि इसलिए कि किसी तरह के अन्न की कमी थी. 


इन हंगर इंडेक्स वालों को जल्द ही पता लग जाएगा कि जिन देशों को इन्होंने पहले 25 नंबरों पर रखा है वह देश  भारत के आगे पीछे गेहूं,चावल, चीनी आदि के लिए पंक्ति लगाकर मंगतो की तरह खड़े होने वाले हैं. और इस बात के लिए इस संस्था को ज्यादा देर तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. यह सब अगले वर्ष 2023 में देखने को मिल जाएगा.



No comments:

Post a Comment

गट-ब्रेन कनेक्शन : जानिए आपका पेट कैसे करता है आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित

  आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। जानकर आश्चर्य हुआ? इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें। आज एक बहुत बड़...