Wednesday, May 6, 2020

PF खाताधारक दो या दो से ज्यादा EPFO Accounts को कर सकते हैं Merge, जानें ये तरीका

प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी के दौरान जॉब बदलना एक आम प्रक्रिया होती है। कर्मचारी जितनी बार नौकरी बदलता है उतनी बार नई संस्थान में उसका एक नया Employee Provident Fund (EPF) Account खुल जाता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) यानी UAN आने के बाद अब यह संभव हो गया है कि दो या उससे ज्यादा EPFO खाते को एक ही अकाउंट में Merge किया जा सके। रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO अपने खाताधारकों को यह सुविधा देती है कि वह अपने कई पीएफ खातों को UAN से Merge या Consolidate कर सकें। इसके लिए कर्मचारी ने अगर अब तक UAN को एक्टिव नहीं कराया हो तो सबसे पहले इस प्रक्रिया को पूरी करना होगा, उसके बाद ही अपने अलग-अलग पीएफ खातों को मिलाकर एक किया जा सकता है।

ऐसे करें UAN Activation

EPFO द्वारा हर मेंबर को एक Universal Account Number अलॉट किया गया है जो कि आमतौर पर सैलरी स्लिप में दर्ज रहता है। इस सरल प्रक्रिया के जरिये कोई भी सदस्य अपना UAN को एक्टिव कर सकता है।


 सबसे पहले EPFO के आधिकारिक पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं

- इसके बाद 'Service' टैब पर जाकर क्लिक करें

- यहां एक ऑप्शन मिलेगा 'One employee - One EPF Account' उस पर क्लिक करें

- उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा

- इस फॉर्म में अलग-अलग EPF अकाउंट की डिटेल्स भरना होगी

- EPFO मेंबर्स को UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही भरना अनिवार्य है

-   इसके बाद UAN और वर्तमान Member ID की डिटेल्स डालना होंगी

- इन सब जानकारियों को भरकर सबमिट करने पर एक ओटीपी जनरेट होगा

- यह ओटीपी रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा जो Authentication के लिए होगा

- ओटीडी डालने के बाद Merger के लिए पुरानी पीएफ खाते की डिटेल्स का पेज नजर आएगा

- पुराने पीएफ खाते के नंबर को enter करने के बाद Declaration को स्वीकार कर सबमिट करें

- इसके साथ ही EPFO के पास पीएफ खातों के Merger का आवेदन पहुंच जाएगा

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

- किसी भी EPFO सदस्य के लिए Account Merging Facility, UAN एक्टीवेशन के तीन दिनों तक ही रहती है

- इस सेवा का लाभ लेने के लिए सदस्य को अपने KYC और आधार की डिटेल्स को अपडेट रखना होता है, यह अपडेट जानकारी EPFO में दर्ज होना जरूरी है |

No comments:

Post a Comment

गट-ब्रेन कनेक्शन : जानिए आपका पेट कैसे करता है आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित

  आप जो खाते हैं उसका सीधा असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। जानकर आश्चर्य हुआ? इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें। आज एक बहुत बड़...